19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ में STF के दल पर नक्‍सली हमला, एक अधिकारी शहीद, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके में दरभा घाटी के पास नक्‍सलियों ने घात लगाकर एसटीएफ जवानों के दल पर हमला किया, जिसमें एसटीएस के एक अधिकारी शहीद हो गये. बस्तर जिले में दरभा के पास टोटापारा में देर रात नक्‍सलियों ने नेशनल हाइवे 33 को आईईडी धमाके से उड़ा दिया. इससे हाइवे जाम हो गया. गस्‍त […]

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके में दरभा घाटी के पास नक्‍सलियों ने घात लगाकर एसटीएफ जवानों के दल पर हमला किया, जिसमें एसटीएस के एक अधिकारी शहीद हो गये. बस्तर जिले में दरभा के पास टोटापारा में देर रात नक्‍सलियों ने नेशनल हाइवे 33 को आईईडी धमाके से उड़ा दिया. इससे हाइवे जाम हो गया. गस्‍त पर निकली एसटीएफ का दल जब घटनास्‍थल का मुआयना कर रहा था उसी समय नक्‍सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में प्‍लाटून कमांडर कृष्‍ण प्रताप सिंह शहीद हो गये. एक अन्‍य जवान घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार एसटीएफ का दल झीरम की ओर से गस्‍ती लगाते हुए वहां पहुंचा था. घायल जवान का इलाज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. झीरम से निकले एसटीएफ जवानों का दल सर्चिंग पर निकला था. इसी दौरान बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए नक्सलियों ने दरभा के पास टोटापारा में पेड़ रास्ते में गिराकर उनका रास्ता रोक दिया. जैसे ही एसटीएफ का दल वहां पहुंचा, पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

गौरतलब है कि 2013 में भी इसी इलाके में नक्‍सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. उस समय नक्‍सलियों के हमले में कांग्रेस के एक बड़े नेता की मौत हो गयी थी. राज्य की विशेष आसूचना शाखा के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबडा ने बताया कि बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र अन्तर्गत टोटापाडा गांव के पास नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगा कर हमला कर दिया. इस हमले में एसटीएफ के असिस्टेंट प्लाटून कमांडेंट कृष्ण पाल सिंह शहीद हो गये.

काबडा ने बताया कि देर रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि दरभा से सुकमा जाने वाली सडक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर नक्सलियों ने पेड काट कर डाल दिये हैं और रास्ता रोक दिया है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद एसटीएफ का एक दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था. दल जब टोटापाडा गांव के पास पहुंचा तब नक्सलियों ने दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में सिंह को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

काबडा ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से देर तक गोलियां चलती रहीं. इधर, घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल की ओर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया. देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गये. घायल पुलिस अधिकारी को वहां से निकालने की कोशिश की गयी, लेकिन इस दौरान सिंह की मृत्यु हो गयी. घायल जवान का इलाज किया जा रहा है.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि दरभा क्षेत्र में ओडिशा से लगभग 150 माओवादी आये हुये हैं और वहां बैठक कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके में नक्सलियों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें