ताज महल का झाड फानूस गिरा, ASI ने शुरू की जांच

आगरा (उत्तर प्रदेश) : विश्व के सात अजूबों में शामिल ताज महल के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगा ब्रिटिश काल का 60 किलोग्राम वजन का एक झाड फानूस हाल में गिर गया और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि छह फुट ऊंचे और चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 1:09 PM

आगरा (उत्तर प्रदेश) : विश्व के सात अजूबों में शामिल ताज महल के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगा ब्रिटिश काल का 60 किलोग्राम वजन का एक झाड फानूस हाल में गिर गया और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि छह फुट ऊंचे और चार फुट चौडे इस झाड फानूस को लॉर्ड कर्जन ने भेंट किया था और इसे 1905 में ताज महल के शाही द्वार पर लगाया गया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एएसआइ के अधीक्षण पुरातत्वविद भुवन विक्रम के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गयी है.

इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि झाड फानूस किस वजह से गिरा लेकिन सूत्रों ने बताया कि संभवत: पुराना हो जाने के कारण वह गिर गया. एक टूरिस्ट गाइड वेद गौतम ने कहा, ‘सौभाग्य की बात है कि उस समय कोई वहां आस-पास नहीं था, अन्यथा एक बडा हादसा हो सकता था.’

आगरा के एएसआइ प्रमुख भुवन विक्रम सिंह ने गत गुरुवार को कहा था कि झाड फानूस की अच्छी तरह से जांच करने और उसकी मौजूदा स्थिति को देखने के बाद ही उसे फिर से लगाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. इस बीच कुछ टूरिस्ट गाइड ने एएसआइ अधिकारियों पर ‘घोर लापरवाही’ बरतने का आरोप लगाया है और स्मारक की कलाकृतियों की देख-रेख में उनकी विशेषज्ञता पर सवाल उठाया है.

Next Article

Exit mobile version