बेशरमी में कोई देश पाकिस्तान की बराबरी नहीं कर सकता :यशवंत सिन्हा

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व विदेशमंत्री यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि मैं पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बयान से जरा भी चौंका नहीं हूं. मुझे उनसे ऐसे ही बयान की उम्मीद थी. सिन्हा ने कहा कि बेशरमी में कोई देश पाकिस्तान की बराबरी नहीं कर सकता है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 3:01 PM

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व विदेशमंत्री यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि मैं पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बयान से जरा भी चौंका नहीं हूं. मुझे उनसे ऐसे ही बयान की उम्मीद थी. सिन्हा ने कहा कि बेशरमी में कोई देश पाकिस्तान की बराबरी नहीं कर सकता है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने आज भारत पाकिस्तान के बीच होने वाली वार्ता के पहले इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा उक्त बयान दिया है.

अजीज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि एनएसए स्तरीय बातचीत में कश्मीर का मुद्दा शामिल होना चाहिए. उफा समझौते में यह बात शामिल थी कि भारत-पाकिस्तान दोनों देश सभी मुद्दों पर बातचीत करेंगे. उस समझौते में जम्मू-कश्मीर का जिक्र ना होना इस बात का सूचक नहीं है कि इस मसले पर बात नहीं होगी. अजीज ने कहा कि बातचीत में कश्मीर का मुद्दा सबसे अहम होगा. उन्होंने भारत पर उफा समझौते के उल्लंघन और पाकिस्तान पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया.

Next Article

Exit mobile version