उधमपुर आतंकवादी हमला : ट्रक ड्राइवर हिरासत में भेजा गया

जम्मू : एनआईए ने उधमपुर हमले से पहले लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब और उसके साथी को कथित रूप से जम्मू पहुंचाने वाले ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद भट को आज यहां एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया. कडी सुरक्षा के बीच एनआईए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 3:32 PM

जम्मू : एनआईए ने उधमपुर हमले से पहले लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब और उसके साथी को कथित रूप से जम्मू पहुंचाने वाले ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद भट को आज यहां एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया. कडी सुरक्षा के बीच एनआईए ने खुर्शीद अहमद भट को आज तडके यहां उच्च न्यायालय परिसर में न्यायाधीश वाईपी कोतवाल की अदालत में पेश किया. अदालत के सूत्रों ने कहा, एनआईए ने तडके ट्रक ड्राइवर को जम्मू की त्वरित टाडा अदालत में पेश किया. उसे उसकी 14 दिन की हिरासत मिली. उसे कल गिरफ्तारी के बाद कश्मीर से जम्मू लाया गया था.

नावेद द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद कल खुर्शीद अहमद भट उर्फ सूर्या को गिरफ्तार किया गया था. नावेद ने पांच अगस्त को आतंकवादी हमले के बाद जब भागने की कोशिश की तब उसे ग्रामीणों ने पकड लिया. एनआईए ने इस हमले के सिलसिले में स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों की शिनाख्त परेड करायी थी. नावेद पाकिस्तान में फैसलाबाद का रहने वाला है. बताया जाता है कि खुर्शीद अहमद भट लश्कर के लिए काम करता था. वह यहां से दक्षिण में 33 किलोमीटर दूर अवंतीपुरा का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version