अक्तूबर में विवाह बंधन में बंध जायेंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह व एक्ट्रेस गीता बसरा, देखें वीडियो
क्रिकेटर हरभजन सिंह जल्द ही अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड गीता बसरा के साथ विवाह बंधन में बंध जायेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, इस जोडे का विवाह जालंधर से 20 किलोमीटर दूर फगवाडा के होटल क्लब कबाबा में होगा. शादी की तारीख 29 अक्तूबर तय की गयी है और इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. हालांकि बताया जा […]
क्रिकेटर हरभजन सिंह जल्द ही अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड गीता बसरा के साथ विवाह बंधन में बंध जायेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, इस जोडे का विवाह जालंधर से 20 किलोमीटर दूर फगवाडा के होटल क्लब कबाबा में होगा. शादी की तारीख 29 अक्तूबर तय की गयी है और इसको लेकर तैयारियां जारी हैं.
हालांकि बताया जा रहा है कि शादी की यह तारीख हरभजन सिंह के क्रिकेट दौरे के कारण थोडा आगे-पीछे हो सकती है. मालूम हो कि गीता बसरा भी पंजाबी हैं और उनका जन्म इंग्लैंड के साउथ कोस्ट के पोर्ट्समाउथ में हुआ है.
गीता बसरा व हरभजन सिंह के बीच ईश्क 2011 में परवान चढा. यह जोडा इंडिया के नोएडा सर्किट में आयोजित पहले एफ 1 रेस के दौरान साथ-साथ दिखा. उसके अलावा गीता बसरा कई बार क्रिकेट के मैदान में पवेलियन से हरभजन को चीयर करती भी दिखीं. हालांकि दोनों ने अपने प्रेम संबंधों पर मीडिया में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन एक दूसरे से गहरी और अच्छी दोस्ती को कभी टाला भी नहीं. कुछ टीवी शो में भी यह जोडा साथ दिखा और कई शो में गीता जहां अकेले पहुंचती थीं, वहां भी उनसे भज्जी से जुडे सवाल पूछे जाते थे, जिन्हें सुन कर उनके चेहरे पर लाली आ जाती थी.