मोदी को महात्मा गांधी के नाम के उपयोग का कोई अधिकार नहीं

राघौगढ़ : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें महात्मा गांधी के नाम का उपयोग करने का अधिकार नहीं है. नवरात्र पर्व के पूजन के लिए अपने गृह नगर आये सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 8:13 PM

राघौगढ़ : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें महात्मा गांधी के नाम का उपयोग करने का अधिकार नहीं है.

नवरात्र पर्व के पूजन के लिए अपने गृह नगर आये सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी को महात्मा गांधी के नाम का उपयोग करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि वह उनकी विचारधारा अथवा सिद्धांतों से प्रभावित नहीं हैं, बल्कि वह केवल लोगों के बीच उनकी (गांधी) प्रतिष्ठा को भुनाना चाहते हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि मोदी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि वह (गांधी) आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करना चाहते थे.

तेलंगाना मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के लिए पार्टी के प्रभारी महासचिव ने कहा कि इस मामले से संबंधित सभी मुद्दों पर विचार के लिए मंत्री समूह (जीओएम) की शीघ्र ही बैठक आयोजित होगी. संप्रग सरकार, तेलंगाना राज्य निर्माण के निर्णय पर सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श के बाद पहुंची थी.

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हाल की बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक किसी नुकसान के सर्वेक्षण के आदेश नहीं दिए हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज दतिया जिले के रतनगढ़ देवी मंदिर में भगदड़ से श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

Next Article

Exit mobile version