23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दतिया में मची भगदड़ पर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री ने दुख जताया

नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश के दतिया जिले के रतनगढ़ मंदिर में मची भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा दुख जताया. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे तकलीफ से जूझ रहे सभी परिवारों को हर […]

नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश के दतिया जिले के रतनगढ़ मंदिर में मची भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा दुख जताया. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे तकलीफ से जूझ रहे सभी परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराएं और घायलों को उचित चिकित्सा दी जाए.

राष्ट्रपति ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपना शोक जताया और घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की. नवरात्रि की पूजा के दौरान रतनगढ़ के दुर्गा मंदिर में भगदड़ मचने से 31 महिलाओं और 17 बच्चों सहित 89 लोग मारे गए हैं जबकि 100 लोग घायल हो गए हैं. श्रद्धालु जिस पुल को पार करके मंदिर जा रहे थे उसके गिरने की अफवाह उड़ने के कारण यह भगदड़ मची. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के लिए अपने संदेश में कहा, ‘‘आज के त्योहार के दिन, हमारे मन और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.’’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हवाले से कहा गया, ‘‘मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रतनगढ़ में हुए दुखद हादसे पर गांधी ने सदमा और गहरा दुख जताया.’’ गांधी ने उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने करीबी लोगों को खोया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जख्मी लोगों का उचित इलाज किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें