आप विधायकों को तंग करके क्या हासिल करना चाहते हैं नरेद्र मोदी: अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक सुरिंदर सिंह को जमानत मिल गयी. सुरिंदर की गिरफ्तारी मारपीट के मामले में की गयी थी. उन पर एनडीएमसी कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. विधायक ने अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले से निबटने के लिए अदालत के अधिकार क्षेत्र पर सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 11:02 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक सुरिंदर सिंह को जमानत मिल गयी. सुरिंदर की गिरफ्तारी मारपीट के मामले में की गयी थी. उन पर एनडीएमसी कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. विधायक ने अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले से निबटने के लिए अदालत के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया था और जमानत मांगी.विधायक के वकील ने जमानत के लिए उनके एनएसजी कमांडो होने का भी हवाला दिया और बताया कि 26/11 मुंबई हमले के दौरान राष्ट्र की सेवा की थी.

जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर परेशान करने का आरोप लगा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, विधायक कमांडो सुरिंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें 24 घंटे भी रख नहीं सकी उन्हें जमानत मिल गयी. हमें समझ नहीं आता मोदी सरकार क्या करना चाहती है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने भी इसे केंद्र सरकार द्वारा की गयी बदले की कार्रवाई करार दिया. यह पहली बार नहीं है जब आप के किसी विधायक पर इस तरह के आरोप लगे हो. इससे पहले भी दिल्ली के कानून मंत्री समेत कुछ अन्य विधायकों पर भी गंभीर आरोप लगे थे.

Next Article

Exit mobile version