भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता : कांग्रेस ने कहा- अंतत: कबड्डी का मैच हुआ खत्म
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से शनिवार की देर रात भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता को रद्द किये जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान कभी भी बातचीत के लिए गंभीर नहीं दिखे. दोनों देशों की ओर से मात्र बयान जारी किया जा रहा था मानो ये दोनों ‘कबड्डी’ का […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से शनिवार की देर रात भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता को रद्द किये जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान कभी भी बातचीत के लिए गंभीर नहीं दिखे. दोनों देशों की ओर से मात्र बयान जारी किया जा रहा था मानो ये दोनों ‘कबड्डी’ का मैच खेल रहे हों. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इस बातचीत के हौवे के बीच यदि किसी को फायदा पहुंचा है तो वह है हुर्रियत के नेताओं को जो बिना किसी कारण ने चर्चा में आ गये है.
Pak & India were not indulging in a dialogue, they were playing a long distance verbal 'Kabaddi' match: Manish Tewari pic.twitter.com/6QITY9L6kT
— ANI (@ANI) August 23, 2015
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शिद ने कहा कि दोनों देशों के बीच मात्र फ्लिप फ्लॉप का दौर देखने को मिला जो अंत में फ्लॉप पर आकर खत्म हुआ. वहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तान डर गया है. इसलिए वह भाग गया है.
वहीं दूसरी ओर नेश्नल कॉफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान को पता नहीं चल पा रहा है कि आतंकवादी कैसे उसके देश को निगल रहे हैं. भारत के पास उनकी धरती पर पनप रहे आतंकवाद का सबूत है लेकिन पाकिस्तान हमेशा इस बात से किनारा करता रहा है. यहां तक की अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद भी पाकिस्तान में ही है. इसके सबूत भी भारत की सरकार के पास है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने शनिवार की देर रात भारत-पाक एनएसए स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया है. इससे कई घंटे पहले भारत ने साफ तौर पर कह दिया था कि वार्ता में कश्मीर पर चर्चा और अलगाववादियों से मुलाकात स्वीकार्य नहीं होगी.