अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के नजरबंद के विरोध में समर्थकों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

श्रीनगर : अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को नजरंबद करने के विरोध में सैकड़ो समर्थक उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. गिलानी को एक रैली को संबोधित करने जाना था. पुलिस ने इससे पहले ही गिलानी को उनके घर में नजरबंद कर लिया. इसकी जानकारी समर्थकों को मिली तो भारी विरोध प्रदर्शन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 1:59 PM

श्रीनगर : अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को नजरंबद करने के विरोध में सैकड़ो समर्थक उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. गिलानी को एक रैली को संबोधित करने जाना था. पुलिस ने इससे पहले ही गिलानी को उनके घर में नजरबंद कर लिया. इसकी जानकारी समर्थकों को मिली तो भारी विरोध प्रदर्शन किया गया.

पुलिस ने समर्थको को पहले चेतावनी थी इसके बाद भी जब भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गयी तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और पानी की बौछार से भीड़ को तितर -बितर करना पड़ा.समर्थक भी पुलिस से भीड़ गये और पत्थरबाजी भी हुई. इसमे चार समर्थकों के घायल होने की खबर है.

गिलानी के अलावा उनकी पार्टी के एक और नेता बिलाल लोन को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस के मुताबिक गिलानी ने पहले किसी रैली या सेमिनार की जानकारी पहले नहीं दी थी. इसलिए उन्हें इसमें शामिल होने से रोका गया. पुलिस के पास पहले से तय कार्यक्रम में गिलानी को दिल्ली में एनएसए स्तर की बातचीत में शामिल होना था लेकिन बातचीत रद्द होने के बाद उनके कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी और ना ही उन्होंने दी थी.

Next Article

Exit mobile version