UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए करीब 4.65 लाख अभ्यर्थी
नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई 2015 की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में आज करीब 4.65 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. यूपीएससी के सचिव असीम खुराना ने बताया, देश के किसी भी केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. खुराना ने बताया कि इस साल कुल 4,65,882 […]
नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई 2015 की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में आज करीब 4.65 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए.
यूपीएससी के सचिव असीम खुराना ने बताया, देश के किसी भी केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. खुराना ने बताया कि इस साल कुल 4,65,882 अभ्यर्थी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए जबकि पिछले साल 4,51,602 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल 14,280 परीक्षार्थी ज्यादा थे. यूपीएससी के सचिव ने बताया कि परीक्षा के लिए 9,45,908 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन उनमें से 6,81,549 अभ्यर्थियों ने ही अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था.
उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों में से 4,65,882 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए यानी आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवारों में से महज 49 फीसदी ने प्रारंभिक परीक्षा दी. देश भर के 71 शहरों में 2,186 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. साल 1983 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी खुराना ने बताया, 1,17,312 अभ्यर्थियों ने दिल्ली को अपने परीक्षा केंद्र के तौर पर पंजीकृत कराया था लेकिन इनमें से महज 70,642 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. खुराना ने बताया कि इस साल दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए पिछले साल के मुकाबले ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.