चिदंबरम ने लियू से भेंट कर वीजा मामले पर भारत की चिंता बतायी
वाशिंगटन : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज अपने अमेरिकी समकक्ष जैक लियू से भेंट की और विस्तृत अव्रजन सुधार विधेयक के तहत वीजा मामले पर भारतीय आईटी कंपनियों की चिंता से उन्हें अवगत कराया. यह विधेयक फिलहाल विचार के लिए कांग्रेस के पास है. शीर्ष भारतीय अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा […]
वाशिंगटन : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज अपने अमेरिकी समकक्ष जैक लियू से भेंट की और विस्तृत अव्रजन सुधार विधेयक के तहत वीजा मामले पर भारतीय आईटी कंपनियों की चिंता से उन्हें अवगत कराया. यह विधेयक फिलहाल विचार के लिए कांग्रेस के पास है.
शीर्ष भारतीय अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि वार्षिक भारत–अमेरिका आर्थिक एवं वित्तिय साङोदारी बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे लियू ने चिदंबरम को आश्वासन दिया है कि वह भारतीय आईटी कंपनियों की चिंताओं को दूर करने की दिशा में प्रयास करेंगे.
विशेष रुप से एच-1बी और एल-1 वीजा के संबंध में वह अमेरिकी कानून और व्यवस्था के भीतर रहकर प्रयास करेंगे.
आर्थिक मामलों के सचिव अरविन्द मायाराम ने बैठक के तुरंत बाद बताया, ‘‘हमारे वित्त मंत्री ने वीजा मुद्दे पर हमारी चिंता के मुद्दे को उठाया. यह आईटी कंपनियों की सबसे बड़ी चिंता है. इसके अलावा एफअटीसीए का मुद्दा भी उठाया गया जिसके जल्दी ही अमेरिकी कानून के तहत आने की संभावना है.’’