15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल आंदोलन : ओबीसी कोटा विवाद सुलझाएगा आरएसएस

अहमदाबाद : गुजरात में पटेल समुदाय का प्रदर्शन व्यापक होता जा रहा है. आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पटेल समुदाय के मामले को अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सुलझाने का प्रयास करेगा. भाजपा नीत गुजरात सरकार के साथ एक बैठक में पटेल समुदाय द्वारा ओबीसी दर्जे की मांग को लेकर जारी आरक्षण […]

अहमदाबाद : गुजरात में पटेल समुदाय का प्रदर्शन व्यापक होता जा रहा है. आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पटेल समुदाय के मामले को अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सुलझाने का प्रयास करेगा. भाजपा नीत गुजरात सरकार के साथ एक बैठक में पटेल समुदाय द्वारा ओबीसी दर्जे की मांग को लेकर जारी आरक्षण आंदोलन में आरएसएस के हस्तक्षेप के बाद भी आंदोलन में नरमी आयेगी या नहीं इसपर संशय बरकरार है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरएसएस प्रवक्ता प्रदीप जैन ने कहा कि रविवार को यहां हुई आरएसएस की समन्वय बैठक में हमने राज्य की (आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के आंदोलन की) वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जहां आरएसएस के सदस्यों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंताएं जाहिर कीं.

जैन ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक (इस मामले में) अपने प्रयास करेंगे ताकि सामाजिक सौहार्द और समरसता बनी रहे. उन्होंने कहा कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी आरएसएस की बैठक में भाग लिया. उधर, सात मंत्रियों की समिति का नेतृत्व कर रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने पटेल समुदाय के नेताओं से कहा कि गुजरात सरकार की समुदाय को आरक्षण देने में ‘‘सीमाएं’’ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें