12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा : सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जताया अफसोस

नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक लॉरी ट्रेन से टकरा गयी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 लोग घायल हो गये है. आपको बता दें कि मृतकों में एक कांग्रेस के विधायक भी हैं. अधिकारियों के मुताबिक घटना बीती रात ढाई बजे की है जब बैंगलोर-नांदेड एक्सप्रेस के […]

नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक लॉरी ट्रेन से टकरा गयी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 लोग घायल हो गये है. आपको बता दें कि मृतकों में एक कांग्रेस के विधायक भी हैं. अधिकारियों के मुताबिक घटना बीती रात ढाई बजे की है जब बैंगलोर-नांदेड एक्सप्रेस के साथ एक लॉरी की टक्कर हो गयी. यह घटना अनंतपुर जिले में रंगेपल्ली क्रॉसिंग के पास हुई.

इस हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अफसोस जाहिर किया है. मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए सोनिया ने पर्याप्त राहत एवं बचाव कार्य किए जाने की उम्मीद जताई. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए कांग्रेस विधायक वेंकटेश नाइक के परिवार वालों के पास भी एक शोक संदेश भेजा.

राहुल ने ट्वीट किया ‘‘बेंगलूर-नांदेड एक्सप्रेस ट्रेन की त्रसदपूर्ण दुर्घटना के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं पीडितों के परिवार वालों के साथ हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘मेरी संवेदनाएं कांग्रेस विधायक श्री वेंकटेश नायक के परिवार वालों के साथ भी हैं जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गवां दी.’’ आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में आज सुबह ग्रेनाइट ले कर जा रही एक ट्रॉली बेंगलूर..नांदेड एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई जिससे नायक सहित पांच व्यक्ति मारे गए और दो अन्य घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें