शादी का झांसा देकर मैनेजर ने किया दुष्कर्म

नयी दिल्ली : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती व आरोपी दोनों मैक्स न्यूयार्क इंश्योरेंस कंपनी के अलग-अलग डिवीजन में मैनेजर हैं. वसंत विहार थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी विपुल सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2013 7:40 AM

नयी दिल्ली : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती व आरोपी दोनों मैक्स न्यूयार्क इंश्योरेंस कंपनी के अलग-अलग डिवीजन में मैनेजर हैं. वसंत विहार थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी विपुल सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

विपुल सिंह चौहान ग्वालियर का रहने वाला है, जबकि पीड़ित युवती बरेली की रहने वाली है. दोनों मुनिरका में अलग-अलग रह रहे थे. वर्ष 2002 में युवती दिल्ली आई थी. यहां आते ही उसने मैक्स न्यूयार्क इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी ज्वाइन कर ली थी. उसी दौरान विपुल की भी इसी कंपनी में नियुक्ति हुई थी. साथ काम करने के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. विपुल ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया.

वर्ष 2012 में दोनों के परिजनों ने उनकी शादी कराने का निर्णय लिया था. लेकिन 2013 में विपुल ने पीड़ित युवती से कटना शुरू कर दिया और दूसरी युवती से दोस्ती कर ली. इस पर पीड़ित युवती ने विपुल के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. मुकदमा होने की जानकारी मिलते ही विपुल ग्वालियर भागने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही थानाध्यक्ष अनिल शर्मा की टीम ने उसे शनिवार को मुनिरका से गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version