26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाले में सीबीआई ने पांच और मामले दर्ज किये

नयी दिल्ली : सीबीआई ने असम में चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पांच और मामले दर्ज किए हैं जो पश्चिम बंगाल के सारधा समूह की कंपनियों में कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुडे हुए हैं. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की पांच कम्पनियों के खिलाफ निवेशकों का धन ठगने के आरोप में आपराधिक […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने असम में चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पांच और मामले दर्ज किए हैं जो पश्चिम बंगाल के सारधा समूह की कंपनियों में कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुडे हुए हैं. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की पांच कम्पनियों के खिलाफ निवेशकों का धन ठगने के आरोप में आपराधिक षड्यंत्र, ठगी और आपराधिक अनियमितता से संबंधित भादंसं की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

जिन कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उनमें रोज वैली, सिलीकॉन मल्टीसर्विसेज लिमिटेड, यूरो एग्रो इंडिया लिमिटेड और यूरो इन्फ्रा रियल्टी इंडिया लिमिटेड और प्रयाग इन्फोटेक हाई राइज लिमिटेड शामिल हैं. इनके खिलाफ कल मामले दर्ज किए गए थे.

राज्य के प्रमुख कांग्रेसी नेता हिमंत बिस्वा शर्मा के कल भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताने के बाद यह पहल सामने आई है. शर्मा घोटाले में एक संदिग्ध हैं जिनसे सारदा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन से कथित नजदीकियों को लेकर पूछताछ हो चुकी है और उनके घर पर छापेमारी भी हुई है. शर्मा 2001 तक तरुण गोगोई मंत्रिमंडल में शक्तिशाली मंत्री हुआ करते थे लेकिन गोगोई को ही पद से हटाने के कथित अभियान का नेतृत्व करने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री ने मंत्री पद से हटा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें