नगा समझौते पर श्रेय पिछली सरकारों के साथ साझा किया प्रधानमंत्री मोदी ने

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएससीएन (आईएम) के साथ सफल वार्ताओं में पिछली सरकारों की भूमिका को मानते हुए इस मामले में उनके साथ श्रेय साझा किया और उम्मीद जताई कि इससे न सिर्फ नगालैंड का बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘प्रत्येक सरकार ने कुछ प्रयास किये हैं. कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 6:48 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएससीएन (आईएम) के साथ सफल वार्ताओं में पिछली सरकारों की भूमिका को मानते हुए इस मामले में उनके साथ श्रेय साझा किया और उम्मीद जताई कि इससे न सिर्फ नगालैंड का बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘प्रत्येक सरकार ने कुछ प्रयास किये हैं. कई बार सुधार हुए हैं, कई बार अवरोध आये हैं. यह चक्र जारी रहा. इस प्रक्रिया में सभी ने योगदान दिया है.’’उन्होंने कहा, ‘‘श्रेय किसी एक सरकार को नहीं जाता और न ही किसी को श्रेय लेना चाहिए. स्थिति सुधारने के लिए हर किसी ने योगदान दिया है. यह (इन प्रयासों का) परिणाम है कि आज नगालैंड में उन लोगों (एनएससीएन (आईएम) नेताओं) के साथ सफल बातचीत हुई है.’’
प्रधानमंत्री नगा आध्यात्मिक नेता और स्वतंत्रता सेनानी रानी गाइंदिल्यू, जो रानी मां के नाम से लोकप्रिय हुई हैं, के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए हाल ही में दिल्ली में केंद्र और एनएससीएन (इसाक-मुइवा) के बीच हुए रुपरेखा समझौते का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी ने, न केवल नगालैंड बल्कि पूरे पूर्वोत्तर ने, विकास का और देश में मुख्यधारा में शामिल होने का सपना देखा है.
Exit mobile version