व्यापमं घोटाला : जेल में बंद पूर्व अधिकारी की टेबल से 10 लाख रुपये नकदी मिली

भोपाल : मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के कार्यालय में आज व्यापमं घोटाले के आरोप में जेल में बंद एक पूर्व अधिकारी की टेबल का दराज खोलते ही 10 लाख से अधिक नकदी मिली. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशुमन सिंह ने बताया, व्यापमं घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व अधिकारी की टेबल से 10 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 9:21 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के कार्यालय में आज व्यापमं घोटाले के आरोप में जेल में बंद एक पूर्व अधिकारी की टेबल का दराज खोलते ही 10 लाख से अधिक नकदी मिली. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशुमन सिंह ने बताया, व्यापमं घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व अधिकारी की टेबल से 10 लाख रुपये से अधिक नकद राशि बरामद हुई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह मामला तब सामने आया जब आज व्यापमं कार्यालय में इस घोटाले के एक आरोपी और पूर्व अधिकारी के कमरे से टेबल और अन्य फर्नीचर हटाया जा रहा था.

उन्होंने कहा कि फर्नीचर हटाने के दौरान कर्मियों ने जैसे ही टेबल का दराज खोला उसमें से 10 लाख रुपये से अधिक नकद राशि नीचे गिर पड़ी. इतने नकद रुपये देखकर कर्मचारी हक्के बक्के रह गये और बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि नकद राशि के अलावा टेबल की दराज से लगभग 75,000 रुपये का एक चेक भी बरामद किया गया है. यह टेबल व्यापमं घोटाले के आरोप में जेल में बंद व्यापमं के पूर्व सिस्टम एनालिस्ट सी के मिश्रा की थी.
प्रदेश में सरकारी भर्तियों और चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लेकर हुए व्यापमं घोटाले में मिश्रा के अलावा व्यापमं के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और चीफ सिस्टम एनालिस्ट नीतिन महेन्द्रा भी घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं.
उच्चतम न्यायालय ने इस घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया. व्यापमं कार्यालय में पूर्व अधिकारी की टेबल से 10 लाख रुपये नकद बरामद होने के खबर यहां आग की तरह फैल गयी. इसके बाद शाम को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने व्यापमं कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version