याकूब मेमन की फांसी से जुडे कवरेज का बचाव किया चैनलों ने, नियमों का उल्लंघन नहीं करने की बात

नयी दिल्ली: याकूब मेमन की फांसी के घटनाक्रम की कवरेज को लेकर सरकार ने जिन तीन प्रमुख समाचार चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी किये थे उन्होंने अपने कार्यक्रमों का बचाव करते हुए कहा है कि वे नियमों के अनुसार थे और किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया. सूत्रों ने कहा कि एनडीटीवी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 10:58 PM

नयी दिल्ली: याकूब मेमन की फांसी के घटनाक्रम की कवरेज को लेकर सरकार ने जिन तीन प्रमुख समाचार चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी किये थे उन्होंने अपने कार्यक्रमों का बचाव करते हुए कहा है कि वे नियमों के अनुसार थे और किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया.

सूत्रों ने कहा कि एनडीटीवी के एनडीटीवी इंडिया और अंग्रेजी समाचार चैनल को और हिंदी समाचार चैनल आज तक तथा एबीपी न्यूज को नोटिस जारी किये गये थे और उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नोटिस का जवाब दे दिया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सभी चैनलों ने अपने कवरेज का बचाव किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि विषयवस्तु को कार्यक्रम के पूरे संदर्भ में देखा जाना चाहिए.अधिकारी ने कहा, ह्यह्यमामले को अब प्रक्रिया के अनुसार एक अंतर मंत्रालयीन समिति (आईएमसी) को भेजा जाएगा.अधिकारियों के मुताबिक आईएमसी की कल एक बैठक होनी है लेकिन उसमें इन नोटिसों से जुडा मामला आने की संभावना नहीं लगती क्योंकि पहले ही कुछ मामले हैं.

Next Article

Exit mobile version