कांग्रेस ने चक्रवात से निपटने में सरकारी एजेंसियों के प्रयास की प्रशंसा की
नई दिल्ली : कांग्रेस ने भीषण चक्रवाती तूफान फैलिन से उत्पन्न स्थिति को ‘‘अनुकरणीय साहस और दक्षता’’ से निपटने के लिए सशस्त्र बलों, वैज्ञानिकों और अन्य सरकारी एजेंसियों की आज प्रशंसा की. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार :एनडीएमएफ, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल:एनडीआरएफ:, भारतीय मौसम विभाग, वैज्ञानिकों […]
नई दिल्ली : कांग्रेस ने भीषण चक्रवाती तूफान फैलिन से उत्पन्न स्थिति को ‘‘अनुकरणीय साहस और दक्षता’’ से निपटने के लिए सशस्त्र बलों, वैज्ञानिकों और अन्य सरकारी एजेंसियों की आज प्रशंसा की.
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार :एनडीएमएफ, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल:एनडीआरएफ:, भारतीय मौसम विभाग, वैज्ञानिकों और विभिन्न सरकारी एजेंसियों को बधाई देने के साथ ही उनके प्रति आभार भी जताती है.
वे चक्रवात फैलिन से उत्पन्न स्थिति से अनुकरणीय साहस और कुशलता से निपटे.’’कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख माकन ने कहा कि इन एजेंसियों ने रेल मंत्रलय, भूतल परिवहन, पेट्रोलियम और दूरसंचार के कर्मियों के साथ मिलकर एक लक्ष्य के लिए काम किया.
उन्होंने कहा, ‘‘पहले अभूतपूर्व चक्रवात के आसन्न खतरे का मूल्यांकन करना और उसके बाद व्यवस्था, साजोसामान और अन्य प्रणालियों की तैनाती से चक्रवात के प्रभाव को कम करने को संभव कर दिखाया.’’उन्होंने कहा कि इसी प्रयास के चलते हताहतों की संख्या को कम किया जा.उन्होंने विभिन्न सरकारी एजेंसियों के प्रयासों को विस्तार से बताते हुए कहा कि ओड़िशा में 8.73 लाख लोगों और आंध्र प्रदेश में 1.35 लाख लोगों को निकाला गया.माकन ने कहा कि केंद्र सरकार ने 18 हेलीकाप्टर और 12 विमान तैनात किये थे. ओड़िशा के लिए सेना और राहत सामग्री की छह टुकड़ियां और चार राहत टुकड़ियां आंध्र प्रदेश भेजी गई हैं.