मुंबई में दिनदहाड़े हुई तीन की हत्या
मुंबई : मुंबई में दिन दहाड़े हुई तीन लोगों की हत्या ने सनसनी मच गई है. कल्याण में मां-बाप और बेटे की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मौत से पहले परिवार के तीनों सदस्यों में से किसी एक ने पुलिस कंट्रोल को फोन कर अपनी जान खतरे में होने की […]
मुंबई : मुंबई में दिन दहाड़े हुई तीन लोगों की हत्या ने सनसनी मच गई है. कल्याण में मां-बाप और बेटे की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मौत से पहले परिवार के तीनों सदस्यों में से किसी एक ने पुलिस कंट्रोल को फोन कर अपनी जान खतरे में होने की सूचना दी थी.
लेकिन घर का पता नहीं होने से पुलिस को पहुंचने में 20 मिनट का वक्त लगा. इसी दौरान हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जब पुलिस की टीम इस घर में पहुंची तो उसे वानखेड़े परिवार के तीन लोग पिता सुभाष वानखेड़े, मां प्रमोदिनी वानखेड़े और बेटा ज्ञानेश्वर वानखेड़े की लाश फर्श पर पड़ी मिली. तीनों के हाथ-पैर बांधे गए थे.
पुलिस को घटना की सूचना मृतक लोगों के एक रिश्तेदार ने दी थी. लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से 20 मिनट पहले ही कल्याण पुलिस कंट्रोल को फोन आया था जिसमें कोई व्यक्ति उसकी और उसके परिवार की जान खतरे में होने की बात कर रहा था. लेकिन पुलिस को कॉल करने वाले व्यक्ति के घर के पते की जानकारी नहीं थी. ऐसे में घटनास्थल पर पहुंचने के लिए 20 मिनट समय चला गया. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घर में रहने वाले ज्ञानेश्वर वानखेड़े पवई आईआईटी में लैब टेक्नीशियन थे जबकि माता-पिता घर पर ही रहते थे.
ये भी बताया जा रहा है कि मृतक ज्ञानेश्वर ने मरने से पहले 11 एसएमएस अपने रिश्तेदारों को भी किए थे. इस मामले में पुलिस का साफ कहना है कि घर में किसी प्रकार की लूटपाट नहीं हुई है. दूसरी और परिवार के अन्य लोगों का कहना है की कुछ गहने घर से गायब हुए हैं.