नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिन के बारह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में वह केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. सरकार के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ विवाद, विकास परियोजनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 7:48 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिन के बारह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में वह केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. सरकार के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ विवाद, विकास परियोजनाओं के लिए भूमि की कमी और नौकरशाहों के तबादले और पदस्थापना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं.

सूत्रो ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के लिए समय मांगा था और आज वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. मुलाकात में एलजी के साथ खींचतान, बस डिपो, स्कूलों के लिए रियायती दर पर भूमि की खरीद और दिल्ली के हालात पर चर्चा हो सकती है. दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन उस समय उन्हें पीएम से मिलने का मौका नहीं मिल पाया था.

केजरीवाल ने मोदी से जून में एक खुले पत्र के माध्यम से दिल्ली की बिगडती कानून व्यवस्था को सुधारने या पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले करने की अपील भी की थी. आपको बता दें कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में खटास देखने को मिलती रहती है.

हाल में ही आम आदमी पार्टी के विधायक पर मारपीट के आरोप के बाद केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें परेशान किया जा रहा है आखिर नरेंद्र मोदी सरकार चाहती क्या है. यही नहीं उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली सरकार के बीच भी रिश्‍ते ठीक नहीं चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version