तेलंगाना प्रकरण: सीमांध्र के वकील दिल्ली में देंगे धरना
राजामुंदरी (आंध्रप्रदेश): एकीकृत आंध्र प्रदेश की अपनी मांग पर केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए सीमांध्र क्षेत्र के 13 जिलों के वकील 18 अक्तूबर से दिल्ली में धरना देंगे.सीमांध्र लायर्स ज्वाइंट ऐक्शन (जेएसी) के संयोजक मुपल्ला सुब्बा राव ने बताया कि एक हजार से ज्यादा वकील राष्ट्रीय राजधानी में जंतरमंतर पर धरना देंगे. राव […]
राजामुंदरी (आंध्रप्रदेश): एकीकृत आंध्र प्रदेश की अपनी मांग पर केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए सीमांध्र क्षेत्र के 13 जिलों के वकील 18 अक्तूबर से दिल्ली में धरना देंगे.सीमांध्र लायर्स ज्वाइंट ऐक्शन (जेएसी) के संयोजक मुपल्ला सुब्बा राव ने बताया कि एक हजार से ज्यादा वकील राष्ट्रीय राजधानी में जंतरमंतर पर धरना देंगे.
राव ने बताया कि जेएसी ने 26 अक्तूबर तक अदालतों से गैर हाजिर रहने का भी फैसला किया है.
जेएसी संयोजक ने कहा, ‘‘जब तक एकीकृत आंध्र के पक्ष में कोई बयान नहीं आ जाए, हड़ताल वापस लेने का कोई सवाल नहीं है.’’जेएसी एक गैर-राजनीतिक संगठन है जो आंध्र प्रदेश के विभाजन के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के खिलाफ विभिन्न प्रकार के विरोध कार्यक्रम चला रहा है. सीमांध्र के 13 जिलों के 35 हजार से ज्यादा वकील इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. राव ने कहा, ‘‘हम मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए सांसद अपने पदों से इस्तीफा दे दें ताकि इससे राजनीतिक संकट पैदा हो.’’ उन्होंने बताया कि वकीलों की अगली बैठक 26 अक्तूबर को विशाखापत्नम में होगी जहां भावी कार्यक्रम और आंदोलन तेज करने पर चर्चा की जाएगी.