आतंकी नवेद ने एनआईए को बताया उसके साथ 18 लोगों ने की थी घुसपैठ
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के उधमपुर से गिरफ्तार किये गये पाकस्तिानी आतंकी नवेद ने एनआईए के समक्ष यह बयान दिया है कि भारत की सीमा में घुसपैठ करने वाला वह अकेला आतंकी नहीं है. उसके साथ कुल 18 आतंकी भारत की सीमा में घुसे थे. नवेद की गिरफ्तारी पांच अगस्त को हुई है. गिरफ्तारी […]
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के उधमपुर से गिरफ्तार किये गये पाकस्तिानी आतंकी नवेद ने एनआईए के समक्ष यह बयान दिया है कि भारत की सीमा में घुसपैठ करने वाला वह अकेला आतंकी नहीं है. उसके साथ कुल 18 आतंकी भारत की सीमा में घुसे थे.
नवेद की गिरफ्तारी पांच अगस्त को हुई है. गिरफ्तारी से पहले नवेद और उसके साथी ने बीएसएफ के जवानों पर हमला किया था. गिरफ्तारी के बाद नवेद को एनआईए के हवाले कर दिया गया है. एनआईए नवेद से पूछताछ कर रही है. नवेद ने एनआईए को यह भी बताया है कि आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग उसे जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने बेटे ताल्हा ने दी थी.
ताल्हा ने ही हमले की योजना बनायी थी. नवेद से पूछताछ के बाद एनआईए ने उसे पनाह देने वाले सभी लोगों की पहचान कर ली है. नवेद से पूछताछ के आधार पर एनआईए ने एक डोजियर का निर्माण किया है. जिसमें उसके बारे में तमाम जानकारियां हैं कि वह कबसे लश्कर में शामिल हुआ है. उसने कहां-कहां ट्रेनिंग ली है और उसे पनाह देने वाले कौन-कौन लोग भारत में हैं.