फैलिन चक्रवात:ग्रामीणों ने रोका पटनायक का काफिला
बेरहमपुर : चक्रवात से प्रभावित हुए ओडिशा के तटीय इलाकों में राहत कार्य का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आधिकारिक काफिले का आज गांववालों ने रास्ता रोक लिया. अगस्तीनुआगांव में लगभग 50 लोगों ने लकड़ी के लट्ठे और उखड़े हुए पेड़ डालकर मुख्यमंत्री का रास्ता रोका. इसके अलावा उन्होंने गंजाम रेंज के पुलिस […]
बेरहमपुर : चक्रवात से प्रभावित हुए ओडिशा के तटीय इलाकों में राहत कार्य का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आधिकारिक काफिले का आज गांववालों ने रास्ता रोक लिया. अगस्तीनुआगांव में लगभग 50 लोगों ने लकड़ी के लट्ठे और उखड़े हुए पेड़ डालकर मुख्यमंत्री का रास्ता रोका.
इसके अलावा उन्होंने गंजाम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के वाहन समेत 10 अन्य सरकारी वाहनों को भी आगे बढ़ने से रोकने के लिए उनका रास्ता रोका. हालांकि पटनायक के वाहन समेत पांच वाहन किसी तरह आगे जाने में सफल रहे.
स्थानीय लोग इस बात से बेहद गुस्सा थे कि पटनायक का आधिकारिक काफिला इस गांव में बहु-उद्देशीय चक्रवात (राहत) केंद्र पर रुका नहीं. गंजाम के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया, ‘‘मैं उनका दुख और चिंता समझता हूं और हम उनकी मदद की कोशिश कर रहे हैं.’’ पीड़ितों ने यह भी दावा किया कि उन्हें राहत केंद्रों में भोजन और पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल रही है.