सरकारी अधिकारियों के खिलाफ 28 मामलों की जांच जारी
पणजी: गोवा विधानसभा में बताया गया है कि गोवा सतर्कता विभाग विभिन्न आरोपों के सिलसिले में राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ 28 मामलों की जांच कर रहा है. इन अधिकारियों में एक डीएसपी भी शामिल हैं जिनके खिलाफ घरों में काम करने वाली नौकरानियों की स्थानीय हवाईअड्डे से होते हुए खाड़ी देशों में तस्करी करने के […]
पणजी: गोवा विधानसभा में बताया गया है कि गोवा सतर्कता विभाग विभिन्न आरोपों के सिलसिले में राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ 28 मामलों की जांच कर रहा है. इन अधिकारियों में एक डीएसपी भी शामिल हैं जिनके खिलाफ घरों में काम करने वाली नौकरानियों की स्थानीय हवाईअड्डे से होते हुए खाड़ी देशों में तस्करी करने के आरोप में जांच चल रही है.
मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने पिछले सप्ताह सदन में एक लिखित जवाब में बताया कि पूर्व पुलिस उपाधीक्षक जी पी बी म्हाप्ने पर घरों में काम करने वाली नौकरानियों को दाबोलिम (गोवा) हवाईअड्डे से गैरकानूनी तरीके से खाड़ी देश भेजने का आरोप है.
सदन में पेश पार्रिकर के जवाब मे कई तरह की अनियमितताओं का जिक्र है जिनमें से ज्यादातर सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने से संबंधित हैं.