बिहार को स्पेशल पैकेज के बाद आंध्रप्रदेश भी आया आगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले चंद्रबाबू नायडू

नयी दिल्ली : बिहार के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान होने के बाद अब दूसरे राज्य भी केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने लगे हैं. इसी बीच आज आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच आंध्रप्रदेश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 12:54 PM

नयी दिल्ली : बिहार के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान होने के बाद अब दूसरे राज्य भी केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने लगे हैं. इसी बीच आज आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के संबंध में बात हुई. आंध्रप्रदेश के विशेष प्रतिनिधि के राम मोहन राव के अनुसार, नायडू ने प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न ‘लंबित’ मुद्दों पर चर्चा की.

राव ने यहां बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने आंध्रप्रदेश पुनर्गठन कानून के कई लंबित मुद्दों पर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की. इन मुद्दों में शैक्षणिक संस्थानों, पोलावरम परियोजना और राज्य के लिए नए राजधानी शहर के निर्माण का मुद्दा शामिल था.’’ आंध्रप्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा और तेदेपा द्वारा लोगों के साथ किए गए चुनावी वादों को पूरा करने के लिए जरुरी संशोधन किए जाने चाहिए. राव ने कहा कि नायडू ने अमरावती में बन रहे नए राजधानी शहर की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘आधारशिला रखने के समारोह का आयोजन 22 अक्तूबर को किया जाएगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है.’’ ज्ञात हो कि आंध्रप्रदेश में विपक्ष के नेता और वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने लगभग 15 दिन पहले दिल्ली में एक धरना दिया था और केंद्र सरकार से आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग की थी. रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया था कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए जरुरी विशेष दर्जा हासिल करने में विफल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version