बेंगलुरू नगरपालिका में खिला कमल, नरेंद्र मोदी ने इसे सुशासन और विकास की जीत बताया
बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका के चुनाव में कमल खिल गया है. महानगर पालिका में कुल 198 वार्ड हैं, जिसमें से 101 पर भाजपा को बढ़त मिली है, जबकि कांग्रेस 75 सीट पर आगे है. जेडी (सेक्यूलर) को 14 और अन्य को आठ सीटों पर बढ़त हासिल है. बेंगलुरू नगर पालिका के चुनाव में जीत दर्ज […]
बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका के चुनाव में कमल खिल गया है. महानगर पालिका में कुल 198 वार्ड हैं, जिसमें से 101 पर भाजपा को बढ़त मिली है, जबकि कांग्रेस 75 सीट पर आगे है. जेडी (सेक्यूलर) को 14 और अन्य को आठ सीटों पर बढ़त हासिल है. बेंगलुरू नगर पालिका के चुनाव में जीत दर्ज कर भाजपा ने हैट्रिक लगायी है, इसके पहले भाजपा ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के नगरपालिका चुनाव में जीत दर्ज की थी.
#BBMPelections trends: BJP leading on 100, Congress-75, JDS- 14 & Others-8.
— ANI (@ANI) August 25, 2015
After MP & Rajasthan, BBMP poll results complete a hat-trick of wins for BJP. This is a win for politics of development & good governance.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2015
https://twitter.com/arunjaitley/status/636105151409819648
इस जीत के बाद जहां भाजपाइयों बीच जश्न का माहौल है, वहीं कांग्रेसियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कनार्टक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनादेश को मैं स्वीकार करता हूं. पांच साल तक भाजपा के कुशासन को झेलने के बात भी जनता ने उन्हें चुना है, तो हमें जनता का आदेश स्वीकार करना ही होगा.
इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि जनता ने हमपर जो विश्वास जताया है उसके लिए धन्यवाद. हम 125 करोड़ जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. मध्यप्रदेश, राजस्थान के बाद अब बेंगलुरू में जीत दर्ज कर भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगायी है. यह सुशासन और विकास आधारित राजनीति की जीत है. बेंगलुरू जीत पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मध्यप्रदेश, राजस्थान और अब बेंगलुरु में भाजपा की जीत. क्या यह कांग्रेस के लिए आत्मविश्लषेण का समय नहीं है.
गौरतलब है कि इसके पहले, बीबीएमपी पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी ने 2010 में हुए चुनाव में पहली बार 116 सीटें जीतकर इस नगर निगम पर कब्जा किया था.