अमरनाथ यात्रा में शामिल हुई भगवान शिव की पवित्र छड़ी मुबारक
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वार्षिक अमरनाथ गुफा की यात्रा के 59वें दिन इसके अंतिम चरण के उपलक्ष्य में भगवान शिव की पवित्र छड़ी ‘छड़ी मुबारक’ आज इस यात्रा में शामिल हो गयी.वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवा कपड़ों में लिपटी छडी को आज सुबह अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाडा के […]
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वार्षिक अमरनाथ गुफा की यात्रा के 59वें दिन इसके अंतिम चरण के उपलक्ष्य में भगवान शिव की पवित्र छड़ी ‘छड़ी मुबारक’ आज इस यात्रा में शामिल हो गयी.वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवा कपड़ों में लिपटी छडी को आज सुबह अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाडा के संरक्षक महंत दीपींद्र गिरी इसे डेरा से बाहर लेकर आए.
पवित्र गुफा की 45 किलोमीटर लंबी पारंपरिक यात्रा के लिए इसे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना किया गया.अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम जाने के रास्ते में इसे मत्तां स्थित ऐतिहासिक मार्तंड मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में ले जाया गया और वहां पूजा पाठ किया गया.
उन्होंने बताया कि कल गुफा के लिए रवाना होने से पहले यहां से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहलगाम में ‘छडी मुबारक’ की साधुओं ने भी विशेष पूजा की.साधुओं और श्रद्धालुओं के एक समूह के साथ जा रही ‘छडी मुबारक’ रक्षा बंधन के दिन 29 अगस्त को गुफा पहुंचेगी जो इस वार्षिक यात्रा का समापन होगा.दो जुलाई को यात्रा शुरु होने के बाद अबतक 3.51 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा की यात्रा की है