जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का अधिकारी शहीद
कुपवाडा : पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है. सेना के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नियंत्रण रेखा के पास नौगाम सेक्टर में जेसीओ को पाकिस्तानी सेना के एक स्नाइपर ने गोली […]
कुपवाडा : पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है.
सेना के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नियंत्रण रेखा के पास नौगाम सेक्टर में जेसीओ को पाकिस्तानी सेना के एक स्नाइपर ने गोली मारीः जेसीओ ने बाद में दम तोड़ दिया. प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए कल देर रात करीब एक बजे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की. प्रवक्ता ने बताया कि शहीद जेसीओ की पहचान एवं अन्य जानकारी बाद में दी जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद दोनों देश के बीच तल्खी बढ़ गयी है.
23 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू -कश्मीर के पूंछ जिले में सीमा चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलीबारी कर मोटार्र दागे थे. एक आंकड़े के मुताबिक सिर्फ अगस्त महीने में 52 सीजफायर के उल्लंघन की खबर है.