महिला की दिन दहाडे गर्दन काट कर बेरहमी से हत्या
कानपुर : शहर के बाबूपुरवा इलाके में आज घर में एक अकेली महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. घर वाले इसके पीछे लूट की बात बता रहे है लेकिन पुलिस कई बिन्दुओं पर काम कर रही है. घटनास्थल की जांच के लिये खोजी कुत्ते और फोरेंसिक विभाग की टीम भेजी […]
कानपुर : शहर के बाबूपुरवा इलाके में आज घर में एक अकेली महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. घर वाले इसके पीछे लूट की बात बता रहे है लेकिन पुलिस कई बिन्दुओं पर काम कर रही है. घटनास्थल की जांच के लिये खोजी कुत्ते और फोरेंसिक विभाग की टीम भेजी गयी है.
कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि बाबूपुरवा के बेगमपुरवा में सलीम रहते है जो रेलवे में फोरमैन के पद पर कार्यरत है. आज सुबह सलीम अपनी डयूटी पर और बेटी अपने स्कूल चले गयी. घर में अकेली पत्नी आमना खातून (36) रह गयी. कुछ अज्ञात बदमाशों ने करीब 10 बजे उनके घर में घुसकर उनका बेरहमी से गला काट दिया. गला इतने तेज धार दार हथियार से काटा था कि वह शरीर से अलग हो गया था और खून कमरे में भरा हुआ था. कमरे में अलमारियां खुली थी और सामान बिखरा हुआ था.
महिला के पति का आरोप है कि घर से 12 लाख रुपये नगद और 10 लाख की ज्वैलरी गायब है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.