गोवा पुलिस के सब इंसपेक्टर गुजरात पुलिस अकादमी में लेंगे प्रशिक्षण

अहमदाबाद: गांधीनगर में करई स्थित गुजरात पुलिस अकादमी में बेहतर ढांचागत सुविधाओं और आधुनिक प्रशिक्षण तरीके ने गोवा पुलिस को प्रभावित किया है और उसने अपने हाल में भर्ती 104 सब इंसपैक्टरों को प्रशिक्षण के लिये यहां भेजने का फैसला किया है. गुजरात पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक अतुल करवाल ने बताया ‘‘ गोवा पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2013 4:47 PM

अहमदाबाद: गांधीनगर में करई स्थित गुजरात पुलिस अकादमी में बेहतर ढांचागत सुविधाओं और आधुनिक प्रशिक्षण तरीके ने गोवा पुलिस को प्रभावित किया है और उसने अपने हाल में भर्ती 104 सब इंसपैक्टरों को प्रशिक्षण के लिये यहां भेजने का फैसला किया है.

गुजरात पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक अतुल करवाल ने बताया ‘‘ गोवा पुलिस यहां करई अकादमी के ढांचागत सुविधाओं से प्रभावित हुई है. साथ ही विभिन्न परिस्थितियों से किसी अधिकारी के निपटने के लिये जिस प्रशिक्षण की जरुरत है उससे भी गोवा पुलिस प्रभावित हुई है. ’’ उन्होंने कहा ‘‘ हाल में सब इंसपैक्टर पद के जो 104 लोग भती हुए हैं वे गांधीनगर में करई स्थित गुजरात पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा. ’’

Next Article

Exit mobile version