सांगली (महाराष्ट्र ): जिले के कवाथे इकांद गांव में अपने घर में पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पारंपरिक रुप से दशहरा त्यौहार पटाखे जलाकर मनाया जाता है और स्थानीय लोग अपने घरों में पटाखे बनाते हैं.
पुलिस ने बताया कि बीती शाम साढ़े पांच बजे मलांगवे परिवार के घर में विस्फोट हुआ. मारे गए लोगों की पहचान श्रीमती मलांगवे ( 80 ), मोहन मलांगवे ( 55 ), आदित्य मलांगवे ( नौ) , चेतन मलांगवे (14) तथा शोभा निरंजने के रुप में की गयी है. घायलों को यहां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गृह राज्य मंत्री आर आर पाटिल ने आज घायलों का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल का दौरा किया.