शीना मर्डर केस : इंद्राणी मुखर्जी समेत सभी आरोपी गिरफ्तार, जांच शुरू

मुंबई/कोलकाता :2012 में हुई शीना बोरा हत्‍या मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई पुलिस के हवाले से खबर आ रही है कि इस मर्डर केस में शामिल तीनों आरोपी, इंद्राणी मुखर्जी, ड्राइवर श्‍याम राय और पूर्व पति संजीव खन्‍ना को गिरफ्तार कर लिया गया है. आईएनएक्‍स की पूर्व सीइओ इंद्राणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 5:10 PM

मुंबई/कोलकाता :2012 में हुई शीना बोरा हत्‍या मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई पुलिस के हवाले से खबर आ रही है कि इस मर्डर केस में शामिल तीनों आरोपी, इंद्राणी मुखर्जी, ड्राइवर श्‍याम राय और पूर्व पति संजीव खन्‍ना को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आईएनएक्‍स की पूर्व सीइओ इंद्राणी मुखर्जी को कल रात खार पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. डीसीपी (हिरासत) धनंजय कुलकर्णी ने आज यह जानकारी दी. ड्राइवर को पुलिस ने पहले ही अपने हिरासत में ले लिया था और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्‍ना को आज मुंबई पुलिस ने कोलकाता में जाकर गिरफ्तार किया. संजीव अपने दोस्‍त के घर पर छुपा हुआ था. कल कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में संजीव खन्‍ना को पेश किया जाएगा.

मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा, शीना बोरा हत्‍या मामले में सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि इंद्राणी के ड्राइवर को आर्म एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया, शीना की हत्‍या 24 अप्रैल को की गयी थी और 23 मई को उसका शव बरामद किया गया. उन्‍होंने बताया ड्राइवर पुलिस के सामने सब कुछ साफ बता दिया है कि शीना का मर्डर कैसे किया गया था.

* इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति को कोलकाता से किया गया गिरफ्तार

इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को उसकी बेटी शीना बोरा की 2012 में हुई हत्या में उसकी कथित संलिप्तता को लेकर आज मुंबई और कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लब कांति घोष ने यहां बताया कि हस्टिंग्स रोड इलाके के निवासी खन्ना को शीना बोरा की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर आज अपराह्न अलीपुर उसके दोस्त के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया.

घोष ने कहा, मुंबई पुलिस ने खन्ना की गिरफ्तारी के लिए हमसे संपर्क किया और हमसे मदद मांगी. खन्ना का शुरु में पता नहीं चल पाया था. वह अलीपुर के पेन रोड पर अपने दोस्त के फ्लैट पर मिला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मुम्बई पुलिस की टीम ने खन्ना से करीब दो घंटे पूछताछ की और जवाब में विसंगति मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

घोष के मुताबिक खन्ना को ट्रांजिट रिमांड के लिए कल अलीपुर की अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा, मुंबई पुलिस उसे आज ही मुम्बई ले जाना चाहती थी लेकिन हमने इस बात पर बल दिया कि वे उसे स्थानीय अदालत में पेश करें और ट्रांजिट रिमांड मांगें मुंबई पुलिस ने कल स्टार इंडिया टीवी चैनल के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी और उसके ड्राइवर को शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.

*इंद्राणी ने स्‍वीकारी शीना की हत्‍या की बात
शीना मर्डर केस में गिरफ्तार आइएनएक्सकी पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी ने शीना की हत्‍या की बात कबूल कर ली है. मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस इंद्राणी से इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है.
* इंद्राणी ने पुलिस के सामने माना शीना बोरा थी उसकी बेटी
2012 के शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी ने आज पुलिस के सामने यह स्वीकार कर लिया शीना बोरा उनकी बेटी है. मालूम हो कि कल ही पुलिस ने इंद्राणी को गिरफ्तार किया था.
* जंगल में मिले थे शीना के शव के अवशेष
महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस को एक जंगल में शीना के शव के अवशेष मिले थे जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था. कंकाल मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी औरइंद्राणी को गिरफ्तार किया गया.
* इंद्राणी के ड्राइवर को पहले ही लिया जा चुका है हिरासत में
मामले में सह-आरोपी इंद्राणी के ड्राइवर को पुलिस ने हत्या के सिलसिले में कुछ दिन पहले हिरासत में लिया था. उसे भी कल गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने दावा किया कि इंद्राणी ने शीना की हत्या की और शव को रायगढ़ जिले के जंगलों में ठिकाने लगाने में उसने इंद्राणी की मदद की थी. यह जानकारी खार थाने के एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर दी.
अधिकारी ने कहा, मामला दो साल से अधिक पुराना है जिसमें पीडित का कोई डीएनए नमूना या शव के कुछ पर्याप्त अवशेष भी नहीं है, ऐसे में पुलिस केवल सह-अरोपी के इकबालिया बयान पर भरोसा कर रही है. मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने कल खार थाने में इंद्राणी से पूछताछ की थी. अधिकारी ने बताया कि वे दोनों आरोपियों को उस जगह पर ले जाएंगे, जहां पर शव को फेंका गया था.
* जांच में अधिकारियों को सहयोग देंगे : पीटर
पीटर ने कहा कि वह सदमे में हैं लेकिन जांच में अधिकारियों को सहयोग देंगे. उन्होंने कहा, मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. जिस तरह की खबर मुझे मिल रही है, जिस तरह का अपराध हुआ है, मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. पीटर ने कहा, पुलिस को जो मदद, जानकारी चाहिए, मुझे उन्हें देने में खुशी होगी. मैं उन्हें पूरी तरह साफ और सीधी बात बताउंगा और सहयोग करंगा.
* इंद्राणी ने हमेशा मुझे यही बताया कि शीना उसकी बहन है : पीटर
स्‍टार इंडिया के पूर्व सीएओ पीटर ने कहा, मुझे अपनी पत्नी को लेकर यह बात बिल्कुल समझ में नहीं आई. इतने सालों तक मुझे लगता रहा कि शीना बोरा उसकी बहन है, और अब मुझे बताया जा रहा है कि वह उसकी बेटी थी. जिसे मैं उसका भाई समझता था, वह पिछली शादी से उसका बेटा है, जिसके बारे में मुझे पता नहीं था. मुझे एक शादी के बारे में पता था और अन्य कई के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए अब मेरे सामने कई ऐसी चीजें आ रहीं हैं, जो मेरे लिए पूरी तरह नई हैं. पीटर के मुताबिक उसकी पत्नी ने हमेशा उन्हें यही बताया कि शीना उसकी बहन है.
उन्होंने कहा, इंद्राणी ने हमेशा मुझे यही बताया कि शीना उसकी बहन है. और शीना ने भी हमेशा यही कहा. एक समय मेरे बेटे के शीना के साथ रिश्ते थे. उसने मुझसे कहा कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं, बेटी है. मैंने उससे कहा कि यह सच नहीं है. इंद्राणी ने मुझे बताया है कि वह उसकी बहन है. पीटर के मुताबिक, मुझे अपनी पत्नी पर इतना भरोसा था कि मुझमें और मेरे बेटे के बीच दरार पैदा हो गयी. मैंने पिछले तीन साल से उससे बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि शीना लापता है.
* शीना के अमेरिका जाने की बात कही गयी थी
पीटर के मुताबिक, मुझे बताया गया था कि शीना अमेरिका गयी हुई है. मैं फेसबुक पर नहीं हूं, लेकिन मुझे लॉस एंजिलिस की और उन जगहों की तस्वीरें दिखाई गयीं जहां वह थी. मेरे पास उससे संपर्क करने के लिए उसका नंबर नहीं था. मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि कुछ सही नहीं हो रहा है, लेकिन मैंने कहा कि हो सकता है कि उसके माता-पिता उससे खुश नहीं हों, इसलिए वह अमेरिका चली गयी हो. उसके बाद से मेरे बेटे ने मुझसे बात नहीं की.
* प्रोपर्टी नहीं कुछ और कारण से हुई शीना की हत्‍या : मिखाइल बोरा
भाई मिखाइल बोरा ने कहा शीना की हत्‍या के पीछे प्रोपर्टी नहीं बल्कि कोई कारण हो सकती है. उन्‍होंने इंद्राणी से कहा कि अगर उन्‍होंने शीना की हत्‍या के पीछे के असली कारण को नहीं बताया तो वह पुलिस के सामने हत्‍या की असली वजह बता देगा.
* मेरे बेटे के शीना से रिश्ते थे : पीटर
पीटर ने कहा कि मेरे बेटे से शीना बोरा का अफेयर था, लेकिन मैं इसे तवज्जो नहीं देता था. उन्होने कहा कि मुझे बताया गया था कि शीना को अमेरिका भेजा गया है. मेरे बेटे ने कहा था कि वह अब नहीं लौटेगी. उन्होंने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि इंद्राणी ने मुझे जो भी बताया मैं उस पर भरोसा करता था. उल्लेखनीय है कि पीटर मुखर्जी की इंद्राणी मुखर्जी से दूसरी शादी है, जो दोनों ने 2002 में की थी. पीटर मुखर्जी को पहली पत्नी से दो बेटे व एक बेटी हैं. वहीं, इंद्राणी भी पहले से शादीशुदा थीं और शीना उसी विवाह से जन्मीं.

Next Article

Exit mobile version