शीना की हत्या की सटीक वजह मुझे मालूम है : मिखाइल
गुवाहाटी : शीना बोरा की हत्या के बाद उसके भाई ने आज दावा किया कि उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी द्वारा किए गए इस अपराध की सटीक वजह उसे मालूम है लेकिन इस बारे में वह तभी कुछ बताएगा अगर उसकी मां अपना गुनाह कुबूल नहीं करती. शीना के भाई मिखाइल बोरा ने यहां संवाददाताओं से […]
गुवाहाटी : शीना बोरा की हत्या के बाद उसके भाई ने आज दावा किया कि उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी द्वारा किए गए इस अपराध की सटीक वजह उसे मालूम है लेकिन इस बारे में वह तभी कुछ बताएगा अगर उसकी मां अपना गुनाह कुबूल नहीं करती.
शीना के भाई मिखाइल बोरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे यकीन है कि मेरी मां ने मेरी बहन की हत्या की. मैं इस हत्या की सटीक वजह जानता हूं और यह वजह वह नहीं है जो मीडिया को बतायी जा रही है. जब उससे इस हत्या के पीछे का मकसद पूछा गया तो उसने कहा, मैं अभी आपको यह नहीं बताउंगा. मैं तबतक इंतजार करुंगा जबतक वह (इंद्राणी मुखर्जी) पुलिस के सामने कबूल नहीं लेती हैं. यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो जो भी जरुरी होगा मैं करुंगा.
अपने नाना नानी के साथ यहां रह रहे मिखाइल बोरा ने कहा, यह बिल्कुल चौंकाने वाली बात है कि मेरी अपनी मां ने अपनी बेटी को अपनी बहन के रुप में पेश किया. इसका मतलब है कि वह शुरु से ही झूठ बोल रही थीं. इंद्राणी शीना को उच्च शिक्षा के लिए अपने साथ मुंबई ले गयी थी और उसने वहां उसका दाखिला सेंट जेवियर कॉलेज में कराया था. बाद में शीना ने एक कोरपोरेट हाउस में नौकरी शुरु की.
मिखाइल ने कहा, इस खबर के सामने आने के पहले तक मैं नहीं जानता था कि मेरी बहन इस दुनिया में नहीं है. जब वह 2012 में गायब हो गयी थी तब मां मुझसे कहती थी कि शीना उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गयी है. उसने कहा, वर्ष 2013 में जब वह (इंद्राणी) गुवाहाटी आयी थीं तब भी उन्होंने हमसे कहा था कि शीना ठीक है और अमेरिका में है.
इंद्राणी अपनी पहली शादी के बाद हुए अपने दो बच्चों को अपने मां-बाप के पास छोड़ गयी थी और असम से बाहर बस गयी थी. मिखाइल ने कहा कि वे लोग करीब 12 साल पहले अपनी मां से मिले जब इंद्राणी गुवाहाटी आयी थी. उसने कहा, उसके बाद वह हमारे लिए और नाना नानी के लिए पैसे भेजती थीं. लेकिन कुछ साल पहले वह भी बंद कर दिया.