नयी दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द होने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुख नौ सितंबर को मिलेंगे और सीमा पर शांति स्थापना के तरीकों पर चर्चा करेंगे. पिछले कुछ महीने से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
Advertisement
भारत-पाक सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुख नौ सितंबर को मिलेंगे
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द होने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुख नौ सितंबर को मिलेंगे और सीमा पर शांति स्थापना के तरीकों पर चर्चा करेंगे. पिछले कुछ महीने से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा, पाकिस्तान ने […]
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा, पाकिस्तान ने बीएसएफ महानिदेशक और पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक के बीच वार्ता की तारीख निश्चित कर दी है. हालांकि वह अगले महीने मादक पदार्थों और नशीली दवाओं को लेकर होने वाली अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग नहीं लेगा.
सूत्रों ने बताया कि महानिदेशक स्तरीय वार्ता नौ से 13 सितंबर तक नई दिल्ली में होगी.सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने एक-दूसरे को एजेंडा दस्तावेज सौंप दिए हैं. एजेंडे के मुताबिक दोनों देश सीमा पर बार-बार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन के मामले पर चर्चा करेंगे.
सूत्रों ने बताया, बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से होने वाली आतंकवादियों की घुसपैठ के मामले को उठाना चाहता है, विशेष रुप से हाल ही में गुरदासपुर और उधमपुर से हुई घुसपैठ को लेकर. उन्होंने कहा, भारतीय सीमा सुरक्षा बल जाली भारतीय मुद्रा और मादक पदार्थों तथा अवैध सुरक्षा ढांचों के निर्माण के मसले को भी उठाना चाहता है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने रविवार 23 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी। इसके बावजूद उसने महानिदेशक स्तर की वार्ता पर हामी भरी है.
हालांकि पिछले दिनों भारत द्वारा यह स्पष्ट किए जाने के बाद कि नई दिल्ली आ रहे पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से कश्मीरी अलगाववादियों को मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, पाकिस्तान ने वार्ता रद्द कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement