17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मप्र में मची भगदड़ पर कांग्रेस, भाजपा में छिड़ी बहस

नयी दिल्ली: मध्य प्रदेश में मची भगदड़ को लेकर आज कांग्रेस और भाजपा के बीच बहस छिड़ गई. एक ओर जहां कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पलटवार करते हुए उस पर ‘लाशों पर राजनीति’ करने का आरोप लगाया.कांग्रेस ने आरोप लगाया […]

नयी दिल्ली: मध्य प्रदेश में मची भगदड़ को लेकर आज कांग्रेस और भाजपा के बीच बहस छिड़ गई. एक ओर जहां कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पलटवार करते हुए उस पर ‘लाशों पर राजनीति’ करने का आरोप लगाया.कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दतिया के रतनगढ़ मंदिर में कल हुआ हादसा ‘मानव निर्मित’ था और यह ‘कुशासन’ का नतीजा था क्योंकि पर्याप्त मात्रामें एहतियाती कदम नहीं उठाए गए थे.

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि इसी स्थान पर कुछ साल पहले भी भगदड़ मची थी. मध्य प्रदेश सरकार ने उससे कोई सबक नहीं सीखा. हादसे की जड़ में कुशासन और भ्रष्टाचार है. इसे नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.उन्होंने दावा किया कि मौके पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए मौजूद पुलिसकर्मी प्रवेश निषिद्ध क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की इजाजत देने के लिए प्रत्येक ट्रैक्टर चालक से 200 रुपये की रिश्वत ले रहे थे. ट्रैक्टरों का इस्तेमाल श्रद्धालुओं को पहुंचाने में किया जा रहा था.’’ उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका (ट्रैक्टरों से) भर गया और यही हादसे की एक वजह बना.. मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री इस तरह के बड़े मानव निर्मित हादसे की जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकते.

पार्टी महासचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं.केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, राज्य के अन्य नेताओं ने भी चौहान के इस्तीफे की मांग की.कमलनाथ ने कहा कि वे नाकाम हो गए. मैंने इस घटना के लिए उन्हें समान रुप से जिम्मेदार ठहराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें