मप्र में मची भगदड़ पर कांग्रेस, भाजपा में छिड़ी बहस
नयी दिल्ली: मध्य प्रदेश में मची भगदड़ को लेकर आज कांग्रेस और भाजपा के बीच बहस छिड़ गई. एक ओर जहां कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पलटवार करते हुए उस पर ‘लाशों पर राजनीति’ करने का आरोप लगाया.कांग्रेस ने आरोप लगाया […]
नयी दिल्ली: मध्य प्रदेश में मची भगदड़ को लेकर आज कांग्रेस और भाजपा के बीच बहस छिड़ गई. एक ओर जहां कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पलटवार करते हुए उस पर ‘लाशों पर राजनीति’ करने का आरोप लगाया.कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दतिया के रतनगढ़ मंदिर में कल हुआ हादसा ‘मानव निर्मित’ था और यह ‘कुशासन’ का नतीजा था क्योंकि पर्याप्त मात्रामें एहतियाती कदम नहीं उठाए गए थे.
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि इसी स्थान पर कुछ साल पहले भी भगदड़ मची थी. मध्य प्रदेश सरकार ने उससे कोई सबक नहीं सीखा. हादसे की जड़ में कुशासन और भ्रष्टाचार है. इसे नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि मौके पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए मौजूद पुलिसकर्मी प्रवेश निषिद्ध क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की इजाजत देने के लिए प्रत्येक ट्रैक्टर चालक से 200 रुपये की रिश्वत ले रहे थे. ट्रैक्टरों का इस्तेमाल श्रद्धालुओं को पहुंचाने में किया जा रहा था.’’ उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका (ट्रैक्टरों से) भर गया और यही हादसे की एक वजह बना.. मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री इस तरह के बड़े मानव निर्मित हादसे की जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकते.