फोटो पत्रकार मामला: तीन गवाहों ने दी गवाही
मुंबई: मध्य मुंबई स्थित शक्ति मिल में इस साल अगस्त में 23 वर्षीय फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले में मुकदमे के पहले दिन तीन गवाहों ने आज यहां सत्र अदालत के समक्ष अपनी गवाही दी. विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘‘दो पंच गवाहों और एक कलाकार ने आज अदालत के समक्ष गवाही दी. […]
मुंबई: मध्य मुंबई स्थित शक्ति मिल में इस साल अगस्त में 23 वर्षीय फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले में मुकदमे के पहले दिन तीन गवाहों ने आज यहां सत्र अदालत के समक्ष अपनी गवाही दी.
विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘‘दो पंच गवाहों और एक कलाकार ने आज अदालत के समक्ष गवाही दी. दोनों पंच गवाह अपराध स्थल के निरीक्षण और मोबाइल फोन, बियर की बोतल आदि कुछ वस्तुओं की बरामदगी के दौरान वहां मौजूद थे. कलाकार ने शक्ति मिल में अपराध स्थल का स्केच तैयार किया था.’’निकम ने कहा कि गवाहों ने अभियोजन के मामले का समर्थन किया है.
युवा फोटो पत्रकार से एक किशोर समेत पांच युवा आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार किया था. यह घटना उस वक्त हुई थी जब वह 22 अगस्त को निजर्न शक्ति मिल परिसर में अपने एक पुरुष साथी के साथ एसाइनमेंट पर गई थी. आरोपियों ने पीड़ित के पुरष मित्र के हाथ बेल्ट से बांध दिए थे और उससे बलात्कार किया था. किशोर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किशोर न्याय बोर्ड में अलग से चलेगी. पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय एक टेलीफोन ऑपरेटर से 31 जुलाई को पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था. उनमें से तीन फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले में भी शामिल थे.