रामलीला कार्यक्रम में सोनिया की तरह मुझे क्यों नहीं जाने दिया:उमा
नयी दिल्ली : भाजपा नेता उमा भारती ने जिला अधिकारियों के आदेश पर दशहरा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश जाने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया, लेकिन चुनाव आयोग से सवाल किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली में ऐसे ही कार्यक्रमों में जाने की अनुमति क्यों […]
नयी दिल्ली : भाजपा नेता उमा भारती ने जिला अधिकारियों के आदेश पर दशहरा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश जाने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया, लेकिन चुनाव आयोग से सवाल किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली में ऐसे ही कार्यक्रमों में जाने की अनुमति क्यों दी गई.उमा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश के छत्तरपुर के जिला मजिस्ट्रेट जो कि निर्वाचन अधिकारी भी हैं, ने जिले के रामलीला कार्यक्रम में उन्हें नहीं जाने को कहा है. उन्हें रतनगढ़ भी जाना था जहां की मची भगदड़ में 115 लोग मारे गए हैं.बाबा रामदेव को भी छतरपुर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था.
मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में उमा ने कहा कि वह कानून का सदैव पालन करती हैं और निर्वाचन अधिकारी के पत्र के मद्देनजर उन्होंने रामलीला समारोह में जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. साथ ही उन्होंने उनसे जानना चाहा कि प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी और शीला दीक्षित को दिल्ली के रामलीला कार्यक्रमों में क्यों जाने दिया गया जबकि मध्यप्रदेश की तरह ही दिल्ली के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा हो चुकी हैउन्होंने कहा कि जिस तरह सोनिया गांधी को अनुमति दी गई उसी तरह उन्हें भी छतरपुर रामलीला कार्यक्रम में जाने की अनुमति दी जा सकती थी.