वैट के विरोध में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 अक्तूबर को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप आपरेटर्स ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम नहीं करने के विरोध में वह एक दिन की हड़ताल करेंगे. दिल्ली में डीजल पर वैट की दर 12.5 प्रतिशत है, जबकि हरियाणा में डीजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2013 9:51 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 अक्तूबर को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप आपरेटर्स ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम नहीं करने के विरोध में वह एक दिन की हड़ताल करेंगे. दिल्ली में डीजल पर वैट की दर 12.5 प्रतिशत है, जबकि हरियाणा में डीजल पर 9 प्रतिशत की दर से वैट लगाया जाता है. इससे पड़ोसी राज्य के मुकाबले दिल्ली में डीजल बिक्री का आकर्षण कम हो जाता है.

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अतुल पेशवरिया ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘दिल्ली के सभी 400 पेट्रोल पंप 28 अक्तूबर को बंद रहेंगे. इस दिन पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बिक्री नहीं होगी.’’ उन्होंने कहा कि उंचे वैट की वजह से दिल्ली में हरियाणा के मुकाबले डीजल का दाम प्रति लीटर 1.50 रुपये ज्यादा है. एसोसिएशन का कहना है कि डीजल सस्ता होने की वजह से हरियाणा में इसकी बिक्री बढ़ी है और इससे दिल्ली सरकार को करीब 400 करोड़ रपये का नुकसान हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version