J&K : बारामुला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू : सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर (बारामुला) में दो आतंकियों को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल कुछ संदिग्ध आतंकियों के यहां छुपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि 4-5 आतंकी अभी भी गुफाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 11:44 AM

जम्मू : सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर (बारामुला) में दो आतंकियों को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल कुछ संदिग्ध आतंकियों के यहां छुपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि 4-5 आतंकी अभी भी गुफाओं और पहाडियों में छुपे हैं जिनसे सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.

मुठभेड़ में मारे गये दोनों आतंकी लश्कर के हैं. स्वचालित हथियारों से लैस आतंकी एलओसी पार कर भारतीय इलाके में एक गांव को भी पार कर काफी भीतर तक घुस आए जिसकी खबर सुरक्षाबलों को दी गयी. इन घुसपैठियों के ठिकाने का पता लगाने के लिए सेना ने (यूएवी) चालक सहित टोही विमान की मदद ली और उन्हें खोज निकाला.

Next Article

Exit mobile version