12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा! जहर का इंजेक्शन देकर की गयी शीना की हत्या

गुवाहाटी : शीना बोरा मर्डर केस में आईएनएक्‍स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद परत एक के बाद एक खुल रही है. इस केस में सामने आये नये किरदार यानी शीना बोरा के भाई और इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाईल मुखर्जी ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है. मिखाईल ने […]

गुवाहाटी : शीना बोरा मर्डर केस में आईएनएक्‍स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद परत एक के बाद एक खुल रही है. इस केस में सामने आये नये किरदार यानी शीना बोरा के भाई और इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाईल मुखर्जी ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है. मिखाईल ने कहा कि यह पूरा मामला जायदाद का है. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपको डर लग रहा है इसका जवाब देते हुए मिखाईल ने कहा कि हो सकता है इस केस में अगला टारगेट मैं हूं.

मिखाईल ने कहा कि मैं लगातार अपनी मां यानी इंद्राणी मुखर्जी से शीना के बारे में पूछता था जिसके जवाब में वह कहती थी कि वह पढ़ने के लिए देश के बाहर गयी है. वह मेरे इस सवाल से लगातार परेशान होती थी. मिखाईल ने कहा कि मेरे पास इस मामले से जुड़े सबूत के तौर पर एक ऑडियो है जिसमें पीटर मुखर्जी और शीना के बीच बातचीत रिकार्ड है. मेरे पास कुछ फोटो भी है जिसमें राहुल मुखर्जी भी हैं. मिखाईल ने कहा कि मैं पुलिस को जांच में सहयोग करुंगा. पुलिस जब मुझसे मामले की पूछताछ करेगी तो मैं उन्हें सबूत उपलब्ध कराऊंगा. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने मीडिया के द्वारा संजीव खन्ना का नाम सुना.

वहीं दूसरी ओर, एक टीवी चैनल ने अपने सूत्रों के अनुसार खबर दी है कि यह पूरा मामला जायदाद का है. शीना बोरा अपनी मां इंद्रणी से लगातार एक साल से जायदाद में हिस्सा मांग रही थी जिससे वह परेशान थी. उस वक्त इंद्राणी अपने पूर्व पति के संपर्क में थी. टीवी सूत्रों के अनुसार शीना को पहले जहरीला इंजेक्शन दिया गया उसके बाद उसकी हत्या करके शव को जलाया गया.जब हत्या करके शीना का शव ले जाया जा रहा था उस वक्त दो निजी कार और एक टैक्सी साथ में थी.

ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है शीना हत्याकांड

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी और पीटर मुखर्जी द्वारा उनके बेटे राहुल और पीडिता के बीच ‘‘संबंधों’’ को कथित रुप से अस्वीकार करने की बात सामने के बाद जांचकर्ता इस बात से इनकार नहीं कर रहे कि यह ‘‘ऑनर किलिंग’’ का मामला हो सकता है. मुंबई पुलिस ने बताया कि राहुल मीडिया दिग्गज पीटर की पूर्व पत्नी का बेटा है. शीना और राहुल के बीच पिछले एक वर्ष से अधिक समय से प्रेम संबंध थे जो उनके परिवार को नागवार थे.

हत्या गला दबाकर की गयी थी और बाद में शव को जलाया गया

शीना को नेशनल कॉलेज के बाहर से अगवा किया गया था. वह 1990 के दशक में इंद्राणी के साथ असम से यहां आई थी और उसने सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीए इकनॉमिक्स किया था. पुलिस ने कहा कि उसे 2011 में रिलायंस मुंबई मेट्रो में नौकरी मिल गयी लेकिन उसने अचानक काम पर आना बंद कर दिया. उसी साल उसका फेसबुक एकाउंट बंद हो गया. पुलिस ने तीन साल पहले उसके सडे गले शव के अवशेष बरामद किये थे. पेन तहसील के गागोड गांव में लोगों ने इलाके में बदबू आने की शिकायत की थी. मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने बताया कि शीना की हत्या गला दबाकर की गयी थी और बाद में शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल, 2012 को हत्या को अंजाम दिया गया और रायगढ पुलिस को शव 23 मई को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें