श्रीनगर : राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह एक ‘अवसरवादी गठबंधन’ है और यह राज्य के लोगों के लिए मददगार साबित नहीं हो रहा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राज्य में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पुलवामा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने कहा कि उन्हें इस राज्य में आकर ऐसा लगा मानो वह अपने घर आ गए हों. ऐसा इसलिए लगा ‘‘क्योंकि मेरी जडें यहां हैं.’’ पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन से प्रभावित लोगों से बालकोट में मिलने और सरकार से इन लोगों की मांग पर गौर करने के लिए कहने के एक दिन बाद राहुल ने सत्ताधारी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन संप्रग के शासन के दौरान राज्य में शुरु किए गए विकास कार्यों को जारी रखने में विफल रहा है.