शीना के बाद अगला निशाना मैं हूं : मिखाइल बोरा
गुवाहाटी : शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पुत्र ने आज अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए कहा कि वह अगला निशाना हो सकता है. उधर, जांचकर्ता इस मामले बेहद पेचीदा मामले की परतें खोलने में लगे हैं. मिखाइल बोरा ने आज यहां अपने नाना-नानी के घर के बाहर […]
गुवाहाटी : शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पुत्र ने आज अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए कहा कि वह अगला निशाना हो सकता है. उधर, जांचकर्ता इस मामले बेहद पेचीदा मामले की परतें खोलने में लगे हैं. मिखाइल बोरा ने आज यहां अपने नाना-नानी के घर के बाहर संवाददाताओं से कहा, मुझे डर है कि मैं अगला निशाना हूं और अगर पुलिस मुझे मुंबई तलब करती है, मैं अपने साथ अपने दोस्तों को ले जाना चाहता हूं क्योंकि मुखर्जी दंपति बहुत चर्चित हैं और मेरे साथ कुछ भी हो सकता है.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक उनसे संपर्क नहीं किया है लेकिन अगर उनसे संपर्क किया जाता है तो वह मामले में हरसंभव तरीके से उनसे सहयोग करेंगे. बोरा ने कहा, पुलिस ने अब तक मुझसे संपर्क नहीं किया है लेकिन अगर वे यहां हमारे घर आते हैं तो मैं अपनी बहन की हत्या के बारे में सच्चाई सामने लाने के लिए हर संभव तरीके से उनके साथ सहयोग करुंगा. बोरा ने संकेत दिये कि इस मामले में संपत्ति का कोण भी हो सकता है.
उन्होंने कहा, अगर पुलिस आज आती है तो मैं उन्हें यहीं सबूत दूंगा… क्योंकि वह मेरी बड़ी बहन थीं और मैं उसके लिए न्याय चाहता हूं. हत्या मामले में जांचकर्ताओं के उलझे होने के बीच, यह तथ्य निकलकर आया है कि दिवंगत लड़की इंद्राणी की बेटी थी, बहन नहीं, जैसा कि अब तक बताया गया था.