इसरो ने सफलतापूर्वक लांच किया GSAT-6 उपग्रह, देखें वीडियो
श्रीहरिकोटा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार 4.52 बजे अपना नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट – 6 का सफल प्रक्षेपण किया. हालांकि इसके प्रक्षेपण की उलटी गिनती बुधवार सुबह ही शुरू हो गयी थी. इसका सफल प्रक्षेपण आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया.416 टन वजन के भारतीय राकेट जीएसएलवी […]
श्रीहरिकोटा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार 4.52 बजे अपना नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट – 6 का सफल प्रक्षेपण किया. हालांकि इसके प्रक्षेपण की उलटी गिनती बुधवार सुबह ही शुरू हो गयी थी. इसका सफल प्रक्षेपण आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया.416 टन वजन के भारतीय राकेट जीएसएलवी के जरिये जीसैट को आज सफलतापूर्वक लांच किया गया. इसमें स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन लगा है.
GSLV D6 carrying communication satellite GSAT-6 launched from Sriharikota (Andhra Pradesh) pic.twitter.com/nB0SgE1Ikb
— ANI (@ANI) August 27, 2015
इसरो के सूत्रों ने बताया, जीएसएलवी-डी 6 जीसैट-6 के 29 घंटे की उल्टी गिनती बुधवार को सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर शुरू हुई थी. इसरो ने कहा कि मिशन रेडीनेस रिव्यू कमिटी और लांच आथराइजेशन बोर्ड ने 11 बजकर 52 मिनट पर 29 घंटे की उल्टी गिनती शुरू करने को मंजूरी दे दी थी.
जीसैट-6 भारत का 25वां भूस्थैतिक संचार उपग्रह है जिसे इसरो ने बनाया है और जीसैट श्रृंखला का यह 12वां उपग्रह है. इसरो ने कहा कि जीसैट-6 एस बैंड और सी बैंड के माध्यम से संचार मुहैया कराएगा. उपग्रह की जीवन अवधि नौ वर्ष है.