एयर इंडिया की फ्लाइट में परोसे गए सैंडविच में कीड़ा मिला
नयी दिल्ली : एयर इंडिया की न्यूयॉक से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक यात्री को परोसे गए सैंडविच में उसे कीड़ा मिला.सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई 102) में सवार राजौरी गार्डन के निवासी ने खाने के लिए सैंडविच मांगा था और उसे कीड़ों वाला सैंडविच परोस दिया गया. 28 सितंबर […]
नयी दिल्ली : एयर इंडिया की न्यूयॉक से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक यात्री को परोसे गए सैंडविच में उसे कीड़ा मिला.सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई 102) में सवार राजौरी गार्डन के निवासी ने खाने के लिए सैंडविच मांगा था और उसे कीड़ों वाला सैंडविच परोस दिया गया.
28 सितंबर को दिल्ली पहुंचने के बाद उसने एयर इंडिया के अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन उसका कहना है कि घटना के एक पखवाड़े बाद भी उसे कोई जवाब नहीं मिला है.एयर इंडिया के प्रवक्ता से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘दोषी केटरर के खिलाफ उचित कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है.