ऑनलाइन खरीदें कुर्बानी के लिए बकरा

रायपुर : बकरीद के मौके पर कुर्बानी के बकरे के लिए अब आपको बाजार के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी, अब बकरे आपको ऑनलाइन भी मिल सकते है. एक क्लिक मात्र से देसी ही नहीं, बल्कि विदेशी बकरा भी आप अपने घर मंगा सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट पर कई साइट्स उपलब्ध हैं. ऑनलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2013 7:25 AM

रायपुर : बकरीद के मौके पर कुर्बानी के बकरे के लिए अब आपको बाजार के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी, अब बकरे आपको ऑनलाइन भी मिल सकते है. एक क्लिक मात्र से देसी ही नहीं, बल्कि विदेशी बकरा भी आप अपने घर मंगा सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट पर कई साइट्स उपलब्ध हैं.

ऑनलाइन बेचे जा रहे बकरों की कीमत के साथ उनकी फोटो, रंग, वजन, लम्बाई, आहार एवं अन्य खासियतों को अपलोड किया गया है. साथ ही उनके मालिक का पता, फोन नंबर, मेल आईडी भी हासिल कर सकते हैं. इससे आप घर बैठे बकरा मालिक से मोलभाव कर सकते हैं.

कुर्बानी स्वस्थ बकरे की दी जाती है. ऑनलाइन शॉपिंग उनके लिए है, जिनके पास समय कम है. काजी मौलाना मोहम्मद अली शाल ने कहा कि यह बहुत अच्छी सुविधा है, लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि बकरा इस्लाम के नियम-कायदे के अनुकूल गुणवत्ता रखता हो.

बकरीद को लेकर बकरा बाजारों का रौनक बढ़ गई है. बकरों की कीमत उनके वजन व रूप-रंग के आधार पर तय हो रही है. बकरे अन्य दिनों के मुकाबले महंगे भी बिक रहे हैं. राजधानी में इनकी कीमत 3 हजार से लेकर 35 हजार रूपए के बीच है. इसके साथ ही नए कपड़े, खजूर और सेवई की बिक्री बढ़ गई है. कपड़े की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version