दतिया (मध्य प्रदेश) : दतिया हादसे में अब पुलिस का वीभत्स चेहरा सामने आने लगा है. दतिया जिले(मध्य प्रदेश) के रतनगढ़ माता मंदिर में मची भगदड़ के बाद पुलिस ने जो किया उसे सुन कर इंसानियत भी शर्मसार हो जाये. प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कई लोगों के शवों और जिंदा बच्चों को उठाकर नदी में फेंक दिया.
लोगों ने बताया कि शवों को फेंकने से पहले पुलिसवालोंने शवों से जेवर और पैसे भी निकाल लिये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शवों से जेवर उतारने के लिए पुलिस वालों में होड़ लगी हुई थी.
हादसे की एक चश्मदीद ने बताया कि कुछ बच्चों को पानी से मैंने खुद बाहर निकाला. ग्राम रक्षा समितिकेइस चश्मदीद का कहना है कि उन्होंने पांच बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया है जबकि एक दो साल की बच्ची अभी भी उनके पास है.