जम्मू में पाक की गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत, 17 घायल
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए आज तड़के से ही जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी की, जिससे तीन नागरिकों की मौत हो गयी, जबकि 17 अन्य घायल हो गये. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट आर एस पुरा और अरनिया […]
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए आज तड़के से ही जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी की, जिससे तीन नागरिकों की मौत हो गयी, जबकि 17 अन्य घायल हो गये. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग का करारा जवाब दिया. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने अचानक फायरिंग शुरु की. शुरु में छोटे हथियारों से गोलीबारी की लेकिन बाद में बीएसएफ चौकियों और रिहाइशी क्षेत्रों में मोर्टार बम दागे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग एवं मोर्टार से गोलाबारी मध्यरात्रि के बाद लगभग एक बजकर 45 मिनट पर आर एस पुरा सेक्टर के किशनपुर, जोरा फार्म, जुगनू चक, नवापिंड, घारना, सिया, अब्दुल्लियां और चांदू चक इलाकों में शुरु हुई. अरनिया सेक्टर में सुबह साढे चार बजे फायरिंग शुरु हुई. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दागे गये गोले अंतरराष्ट्रीय सीमा से काफी दूर गांवों में गिरे. फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य घायल हो गये. घायलों में से चार गंभीर हैं. घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
आर एस पुरा सेक्टर में दो जबकि अरनिया में एक व्यक्ति की मौत हुई. उपायुक्त (जम्मू) समरनदीप सिंह ने कहा कि बड़ी तादाद में मवेशी भी घायल हुए हैं. गोलाबारी से कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने जवाबी फायरिंग की. उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बीएसएफ के किसी जवान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अगस्त में पाकिस्तान ने संघर्षविराम समझौते का 55 बार उल्लंघन किया जबकि इस वर्ष अब तक 245 बार उसने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.